आदरणीय ब्राह्मण बंधू ,नमस्कार ,ब्राह्मण समाज की एकता और उत्थान के इस अंतर्राष्ट्रीय यज्ञ में आपका स्वागत है ,इस वैवाहिक वेबसाइट मे आपका स्वागत है .योग्य वर और वधु की खोज करना हर पिता के लिए एक अत्यंत कठिन कार्य है ,अतः ब्राह्मण बंधुओ की इस कठिनाई को समझते हुए जयपुर जिले के नायन ग्राम के श्री गोकुल चंद चुलेट सुपुत्र स्व:श्री पंडित गुलाब चंद चुलेट पौत्र स्वः श्री हनुमान सहाय चुलेट प्रपोत्र स्वःश्री सीताराम चुलेट ,एवं नायन ग्राम के समस्त चुलेट परिवारों की तरफ से यह वेबसाइट समस्त ब्राह्मण समाज को एक हमारी भेंट है .अनेक महान विभूतियों जिनमे प्रमुख स्वःश्री गुलजारी लाल नंदा ,स्वः श्री चन्द्रभानु शर्मा ,स्वःश्री गोपाल शर्मा ,स्वः श्री नारायण दास जी महाराज ,खोले के हनुमान जी के महंत स्व. श्री राधे लाल जी चौबे, काले हनुमान जी के महंत श्री गोपाल दास जी महाराज की ,पञ्च खंड पीठाधिस्वर आचार्य धर्मेंद्र महाराज,ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष श्री भंवर लाल शर्मा जैसे ब्रह्म शिरोमणियो के आशीर्वाद ,प्रेरणा और सान्निध्य से यह पुनीत कार्य करने की मेरी हिम्मत हुयी ,हालाँकि इतना बड़ा काम करने की मेरी कोई आर्थिक हैसियत भी नहीं थी .लेकिनफिर भी कुछ कर गुजरने की इच्छा ने यह कार्य सम्पन्न करवाया .इस वेबसाइट में अपने पुत्र या पुत्री के विवाह के लिए बायोडाटा अपलोड करना निशुल्क है ,हाँ जब आप किसी भी लड़के या लड़की के पुरे बायोडाटा लेना चाहे तब आपको कुछ शुल्क अवश्य देना होगा .इतने से शुल्क में आपको इतने लड़के लड़कियों के बायोडाटा मिल जाएंगे कि यह शुल्क आपको ज्यादा नहीं लगेगा ,वेबसाइट में दिए लड़के या लड़की की पूरी जानकारी, छानबीन आप अपने स्तर अवश्य कर ले ताकि धोखे की कोई गुंजाइश ना रहे ,यह वेबसाइट आपको सिर्फ एक सम्पर्क का माध्यम प्रदान करती है .इस वेब साइट से होनेवाली आय को ब्राह्मण बच्चो की शिक्षा और रोजगार पर ही खर्च किया जाएगा .अतःआप अपने घर बैठे अपने पुत्र और पुत्री के रिश्ते के लिए इस वेबसाइट का फायदा उठाये ,और अधिक से अधिक लोगो को प्रेरित करें
|